24hnbc साईं ट्रस्टी ने शंकराचार्य स्वरूपानंद से मांगी माफी
Wednesday, 27 Apr 2022 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। दुईपीठाधी शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी से मुंबई साईं धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के रमेश जोशी ने माफी मांगी है, मामला साईं से जुड़ा हुआ है। गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले स्वरूपानंद ने साईं बाबा को लेकर सनातन धर्म के अनुसार काफी कुछ कहा था यहां तक कि उन्होंने सनातन धर्म मानने वालों से यह अपील की थी कि वह साईं को अपने पूजा घर में स्थान न दें। तब साईं ट्रस्ट के रमेश जोशी ने काफी बयानबाजी की थी उन्होंने दो बार शंकराचार्य के कथनों को लेकर उच्चतम न्यायालय में याचिका भी दायर की हालांकि उनकी दोनों ही याचिकाएं खारिज हो गई। अब उनका कहना है कि उन्होंने निजी तौर पर एक संस्था से शोध करवाया जिसमें पता चला साईं को लेकर तरह तरह की भ्रामक बातें हैं अब उनके भ्रम दूर हैं और वह सनातन सत्य के बीच काम करना चाहते हैं इसलिए वह शंकराचार्य स्वरूपानंद से माफी मांग रहे हैं। इस बीच शंकराचार्य ने गंगा एवं नर्मदा नदी को बांधों से मुक्त करने की बात कही है उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी को संरक्षण की आवश्यकता है और इस पर बांध बनाना बंद होना चाहिए साथ ही उन्होंने गीता को पाठ्यक्रम में शामिल करने पर धन्यवाद दिया और विरोध करने वालों को तुष्टीकरण पर चलने वाला बताया।