24 HNBC News
24hnbc जिंदल के खिलाफ स्थानीय उद्योगपतियों ने खोला मोर्चा
Tuesday, 26 Apr 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। रायगढ़ के स्थानीय उद्योगपतियों ने पूंजीपथरा स्थित ओपी जिंदल पार्क के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने जिंदल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि सस्ती बिजली देने का भरोसा दिया था और मनमाने तरीके से बिजली दर बढ़ा दी 45 दिन में एक तरफ बिजली की सप्लाई 10% कम कर दी है और रेट बढ़ा दिया है। लगातार बिजली आपूर्ति न होने से कई मशीनें खराब हो जाती है उत्पादन ठप होता है सो अलग एक प्लांट को 72 घंटे के बाद 8 घंटे के लिए बिजली मिलती है औद्योगिक पार्क में लगभग 10000 लोगों की आजीविका प्रभावित हो रही है । हर महीने 100 करोड़ का बिजली बिल और 200 करोड़ की जीएसटी के बाद उद्योग पतियों के साथ इस तरह का दोयम दर्जे का व्यवहार उद्योगपतियों को परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल तक निर्वाद बिजली नहीं मिली तो जिंदल प्लांट के मुख्य गेट के सामने आर्थिक नाकेबंदी और धरना कर दिया जाएगा। उद्योग पार्क और उद्योगपतियों को बिजली का मामला नियामक आयोग के सामने 2017-18 में गया था आयोग ने सुचारू विद्युत सप्लाई के लिए जिंदल को आदेशित किया था। 2003 में कड़ी कार्यवाही का पत्र भी लिखा था कुल मिलाकर अब यह मामला पटरी से उतरता दिख रहा है। औद्योगिक पार्क में 50 से अधिक छोटे-बड़े उद्योग हैं। प्लांट बंद हो गए तो 15000 परिवारों पर रोजगार का संकट आ जाएगा यह आंकड़ा सीधे रोजगार प्राप्त करने का है इसके अतिरिक्त 20000 लोग अप्रत्यक्ष तरीके से रोजगार पा रहे हैं कुल मिलाकर आने वाले 24 घंटे में रायगढ़ का औद्योगिक तनाव बढ़ने वाला है।