24hnbc घुटकू के बाद अब कालिंदी की जनसुनवाई सुगबुगाहट प्रारंभ
Thursday, 21 Apr 2022 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। 16 साल पुराना कालिंदी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड अब विस्तारीकरण के तहत एक जनसुनवाई 27 अप्रैल को ग्राम खपरी में आयोजित की गई है। प्राप्त सूचना के अनुसार प्लांट के पास अभी 250 एकड़ के लगभग भूमि है और पूरी जमीन का औद्योगिक डायवर्सन कराया गया है। प्लांट ग्राम पंचायत मानिकचौरी के अंतर्गत आता है और इस प्लांट से प्रभावित होने वाले गांव चार से पांच की संख्या में है बेलपान, कोकड़ी, गोवरी ग्राम पंचायत भी प्रभावित ग्राम की श्रेणी में आती है जन सुनवाई को लेकर कुछ सरपंचों ने बताया कि हमें जानकारी नहीं है जबकि मानिकचौरी के सरपंच ने बताया कि 2 साल में कालिंदी ने 2 बोर करा कर दिए हैं इसके अतिरिक्त अन्य कोई कल्याणकारी काम प्लांट के तरफ से नहीं कराया गया । उन्होंने यह भी बताया कि एक आध दिन के भीतर ही प्रभावित गांव के सरपंच बैठक करने वाले हैं और वहीं पर यह तय किया जाएगा कि जनसुनवाई में कैसा रुख अख्तियार करना है।