24 HNBC News
24hnbc यह कैसा लोकार्पण नेता समर्थकों का सरकारी भवन पर कब्जा
Friday, 22 Apr 2022 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। बिलासपुर जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर मस्तूरी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम भड़हा में छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद का ग्राम केंद्र बनने के बाद कब से नेताओं के कब्जे में चला गया पता ही नहीं चला। सरकारी भवन पर नेताओं का कब्जा दरअसल व्यवस्था का ऐसा भ्रष्टाचार है जिसमें सत्ता हो या विपक्ष सब नहाना जानते हैं। इस केंद्र की बिजली कट चुकी है किंतु नेता के लोग भवन में लंगर डालकर बिजली, पानी की व्यवस्था करते हैं। यह क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी का विधानसभा क्षेत्र है इस भवन के ठीक बाजू में एक क्रशर प्लांट भी चल रहा है। यह बात गले ही नहीं उतरती की प्राद्यौगिक ग्राम केंद्र से लगा हुआ क्रशर कैसे मंजूर हो गया। फिलहाल मामला सरकारी बिल्डिंग पर ठेकेदार के कब्जे का है। भवन की जिम्मेदारी जिस चौकीदार को मिली है वह ढाई साल से यहां नौकरी कर रहा है वह भी दैनिक वेतन भोगी के रूप में, 7 महीने पहले भवन का बिजली बिल न चुकाने के कारण बिजली काट दी गई तब से डायरेक्ट हुकिंग के द्वारा काम चलाया जा रहा है। भवन में पंखा, कूलर, फ्रिज, कंप्यूटर सब कुछ की व्यवस्था है और इन सब भौतिक उपकरणों का लाभ कोई ना कोई ठेकेदार या उसके लेबर हमेशा लेते हैं। सरकारी भवन में स्थानीय विधायक के समर्थकों का कब्जा है और उन्होंने अंदर के फोटो लेते समय यह बताया कमरे के अंदर डबल बेड पंखा, कूलर सब का उपयोग किया जा रहा है। इन दिनों इस भवन के पीछे डामर प्लांट का काम चल रहा है भवन के अंदर दिन भर में कई दर्जन लोगों का भोजन बनता है और वहीं पर भोजन परोसा जाता है। बढ़िया एसगाह है इस भवन का लोकार्पण 21 जून 2011 को माननीय छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक जी के हाथों हुआ उस वक्त कार्यक्रम में स्वर्गीय श्री हेमचंद यादव मंत्री छत्तीसगढ़ शासन तथा डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग की गरिमामय उपस्थिति में हुआ था अब जाहिर है कि ऐसी राजनीतिक पार्टी जो सत्ता में भी रह चुकी हो विपक्ष में भी हो तो वे हर तरीके का भ्रष्टाचार जानते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण इस भवन पर नेताओं की मदद से ठेकेदार का कब्जा है।