24 HNBC News
24hnbc केवल माल ढुलाई लक्ष्य यात्री जाएं..... में
Sunday, 17 Apr 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के एक वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा और अब कोरबा के विधायक प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भारतीय रेलवे के साउथ ईस्ट सेंटर रेलवे जोन के साथ बिलासपुर रेल मंडल पर यह आरोप लगाया है कि वे यात्री सुविधा के स्थान पर माल ढुलाई को प्राथमिकता दे रहे हैं। प्राथमिकता तो कहने की है असल में यात्री सुविधाओं को कटौती कर यात्रियों को जानबूझकर अनदेखा कर केवल माल ढुलाई और राजस्व का संकलन रेलवे का उद्देश्य हो गया है। बिलासपुर कोरबा, रायपुर कोरबा, नागपुर कोरबा के बीच चलने वाली ट्रेन जिस तरह से इन दिनों लेट हो रही है यह समझ आता है कि कोयला परिवहन ही रेलवे का मोटो है। विश्रामपुर का रेलवे स्टेशन जो बिलासपुर रेल मंडल को करोड़ों कमा कर देता है वहां पर यात्री सुविधा दम तोड़ रही है एक आंकड़े के अनुसार विगत 2 वर्षों में ट्रेन से चढ़ते या उतरते समय 200 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। प्लेटफार्म पर लंबी ट्रेन जब रुकती हैं तो मात्र 5 से 6 बोगी ही सैड पर रहती हैं बाकी धूप में खुले हुए चढ़ने उतरने वाले यात्री एड्रेस सिस्टम ना होने के कारण बोगी प्रदर्शक ना लगने के कारण परेशानी होती है ऐसा नहीं है कि केवल विश्रामपुर की हालत खराब है रायगढ़, कोरबा यहां तक कि बिलासपुर भी अब नई सुविधाओं से वंचित है राजधानी होने के कारण केवल रायपुर में यात्री सुविधाओं को दिया जाता है भले ही रायपुर कमा कर ना दें, जिन स्टेशनों से रेलवे को करोड़ों की कमाई है वहां पर सुविधाएं नगण्य है इन सब मुद्दों पर अब जन आंदोलन किसी भी दिन प्रारंभ हो सकते हैं।