24 HNBC News
24hnbc घुटकू में 19 और 20 अप्रैल को लोक सुनवाई
Saturday, 16 Apr 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर, । तखतपुर तहसील के ग्राम घुटकू में 19 और 20 अप्रैल को लोक-सुनवाई आयोजित किया गया है। घुटकू स्थित हायर सेकण्डरी स्कूल प्रांगण में दोपहर 12 बजे से लोक-सुनवाई शुरू होगी। उद्योगों के विस्तार के लिए पर्यावरण स्वीकृति प्रदान करना लोक-सुनवाई का प्रमुख उद्देश्य है। पहले दिन 19 अप्रैल को मेसर्स फिल स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड और दूसरे दिन 20 अप्रैल को मेसर्स फिल कोल बेनिफिट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के सम्बंध में अलग-अलग लोक-सुनवाई की जाएगी। अतिरिक्त कलेक्टर बिलासपुर को लोक सुनवाई सम्पन्न कराने के लिए अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।