24 HNBC News
24hnbc तिफरा ओवरब्रिज पर टकराए 2 एक्सयूवी जनहानि नहीं फिर भी रोचक मामला
Friday, 15 Apr 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। बुधवार 14 अप्रैल देर रात तिफरा पुराने ओवर ब्रिज पर दो महंगी एक्सयूवी के बीच आगे पीछे से भिड़ंत हो गई बताया जाता है कि एक कांग्रेसी नेता का पुत्र देर रात बर्थडे मना कर आ रहा था और उसे पीछे से तेज गति से आ रहे एक्सयूवी ने ठोक दिया जिस गाड़ी ने ठोका उसी के वाहन चालक को ज्यादा चोट आई है । कांग्रेस नेता के लड़के को गर्दन एवं कमर में चोट आई है। सिविल लाइन पुलिस में इस मामले की एफ आई आर दर्ज हुई है मामले में 279,337 आईपीसी की धारा लगी हालांकि चर्चित मामला होने के बावजूद अखबारों में और तमाम न्यूज़ पोर्टल में इस दुर्घटना की रिपोर्ट नहीं है बताते हैं कि शहर में छोटी छोटी सी दुर्घटनाओं पर लंबा चौड़ा लिखने वालों को इस बड़ी दुर्घटना में कुछ ना दिखाई देना किसी बड़े दुर्घटना की ओर इशारा करता है जिसे कहीं ना कहीं बेहतरीन तरीके से प्रबंधन किया गया । घायल के संबंध में अभी तक जिला अस्पताल या सिम्स से चौकी में मुलाहिजा नहीं है।