24hnbc बैंगलोर ने राजस्थान को चार विकेट से हराया , मैच के हीरो बने दिनेश कार्तिक
Tuesday, 05 Apr 2022 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
आईपीएल 2022 का 13वां लीग मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में बैंगलोर की टीम ने जीत हासिल की। बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस मैच का पासा पलट दिया, जिन्होंने 23 गेंदों में 44 रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से जीत दिलाई। इस मुकाबले में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 169 रन बनाए और इस तरह बैंगलोर के सामने जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य था। इस लक्ष्य को बैंगलोर की टीम ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विनिंग सिक्स हर्षल पटेल ने जड़ा।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। यशस्वी जयसवाल चार रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे विकेट के रूप में देवदत्त पडिक्कल 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। संजू सैमसन तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए, जिन्होंने 8 रन बनाए। जोस बटलर 70 और शिमरोन हेटमायर 41 रन बनाकर नाबाद लौटे। पावरप्ले में आरसीबी ने बिना विकेट खोए 48 रन बनाए। हालांकि, सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान फाफ डुप्लेसी 20 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर 26 रन बनाकर अनुज रावत आउट हो गए। विराट कोहली 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। वहीं, अगली गेंद पर चहल ने डेविड विली को चलता किया। पांचवीं सफलता राजस्थान को ट्रेंट बोल्ट ने दिलाई। उन्होंने 5 रन के निजी स्कोर पर रदरफोर्ड को चलता किया। छठी सफलता बोल्ट ने शाहबाज अहमद को 45 रन पर आउट करके दिलाई।