24 HNBC News
24hnbc कालीचरण को मिली हाईकोर्ट से जमानत
Friday, 01 Apr 2022 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर, 1 अप्रैल 2022 । कालीचरण को आज हाईकोर्ट से जमानत मिली है। बिलासपुर हाईकोर्ट में अरविंद कुमार चंदेल की कोर्ट से आज कालीचरण को जमानत मिली है। 1 लाख रुपए के बांड और 50 हजार डिपॉजिट करने की शर्त पर दी कालीचरण को जमानत मिला है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में दर्ज राजद्रोह समेत अन्य धाराओं में दर्ज मामले में पिछले 90 दिनों से जेल में बंद थे।