24hnbc कोविड के प्रभाव से बाहर निकला एनटीपीसी, पत्रकारों के साथ शेयर की उपलब्धियां
Saturday, 26 Mar 2022 00:00 am
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर 26 मार्च 2022। सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित एनटीपीसी को चलते हुए 8 साल से ज्यादा हो गया है ।19 सितंबर 2013 में इसका लोकार्पण हुआ था आज कंपनी के प्रबंधन ने अपनी उपलब्धियां बताते हुए बताया कि अभी तक 271.9 मिलियन टन बायोमास का उपयोग कर 4.26 लाख यूनिट हरित विद्युत का उत्पादन किया जा चुका है इसमें कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन 387.2 टन कम किया गया है । स्टेज 1 तथा 2 के सभी यूनिट में शुष्क राख निकास पद्धति स्थापित की जा चुकी है और एनटीपीसी सीपत में 100% शुष्क राख निकालने की कार्य क्षमता है जल उपयोगिता को मापने के लिए रियल टाइम डेस्क बोर्ड लगाए गए हैं। 21-22 में एनटीपीसी सीपत ने सीएसआर के तहत पेयजल स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा, खेल, कला और संस्कृति क्षेत्रों में 3.63 करोड़ रुपए खर्च किया। पर्यावरण में लगभग 11 लाख से अधिक पौधों का वृक्षारोपण किया गया है। वर्ष 21 - 22 में छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के द्वारा 50 हजार पौधों का रोपण हुआ कंपनी प्रबंधन ने बताया कि वृक्षारोपण का सफलता 80% के लगभग है। यूनिट की सफलता का पता इसी बात से चलता है कि उन्हें पावर प्लांट प्रोफॉरमर पुरस्कार प्राप्त हुआ है कंपनी को पानी के कुशल उपयोगिता कुशल प्रबंधन का भी अवार्ड मिला है । 11 लाख वृक्षारोपण करने वाली एनटीपीसी प्रबंधन के स्टेज पर चार प्लास्टिक के पौधे, फूल वाले प्लास्टिक के गमले सुसज्जित थे।