24 HNBC News
24hnbc कब आएगा एनजीओ का अनुदान अब चिंतित हैं संस्था चलाने वाले
Monday, 21 Mar 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर 22 मार्च 2022। बिलासपुर जिले के कंपोजिट बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर समाज कल्याण के संयुक्त संचालक का दफ्तर इन दिनों इस विभाग से संबंधित एनजीओ के बार-बार आने जाने से गुलजार है किंतु यह एनजीओ वाले खुशी के मारे इस विभाग में नहीं आते बल्कि उन्हें उनके अनुदान की चिंता खींच कर ले आती है। ऐसे एनजीओ जो सच में विभिन्न परियोजनाओं का काम कर रहें उन्हें साल में दो बार अनुदान की राशि जारी होती है। मार्च का आज 22 तारीख है एनजीओ को इस बात का डर सता रहा है कि समय पर अनुदान आएगा या नहीं .... कुछ एनजीओ को पिछले 1 साल से अनुदान की राशि अप्राप्त है। ऐसे में भवन का किराया, कर्मचारियों का वेतन और बाजार की उधारी जैसे ही मार्च आता है जरा भी अपने पैसे के लिए दबाव बनाते हैं। ऐसा नहीं है कि समाज कल्याण में सब कुछ कल्याण के लिए ही किया जाता है बताने वाले दावा करते हैं कि पहले अनुदान को किसी ना किसी बहाने अटकाया जाता है और बाद में ऊपर बैठे अधिकारी दलालों के माध्यम से अपना कमीशन बढ़ा देते हैं क्या 22 तारीख तक अनुदान राशि न आना इसी ओर इशारा कर रही है। वैसे यह भी खबर है की इस विभाग के ही कुछ कर्मचारी पड़ोसी जिले जीपीएम में अपने रिश्तेदारों को संस्था खुलवा दिया है और बिना संस्था चलाएं कागज पर चलाते हुए उसकी विभागीय मान्यता भी हो गई और इसी बार अनुदान प्रस्ताव भी प्रेषित हो गया बताते हैं कि यह पूरा कारनामा एक तदर्थ नियुक्ति वाले कर्मचारी ने करवाया है जो बिलासपुर आने के पहले संचनालय में ही पदस्थ था और अपनी कारगुजारीयों के कारण वहां से हटाया गया ।