24hnbc अंबेडकर नेशनल अवार्ड के लिए 24 मार्च तक मंगाए गए आवेदन पत्र
Monday, 14 Mar 2022 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर 15 मार्च 2022। जिले में कमजोर वर्गाें के उत्थान के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं और संगठनों को डॉ. अम्बेडकर नेशनल अवार्ड दिया जाएगा। यह पुरस्कार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस पुरस्कार के अंतर्गत राष्ट्रपति के हाथों से 10 लाख रूपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। पुरस्कार के लिए इच्छुक संस्थाओं एवं संगठनों से 24 मार्च तक आवेदन मंगाये गये हैं। आवेदन पत्र एवं पुरस्कार के संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी कलेक्टोरेट परिसर के सामने स्थित पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग के समाज कल्याण विभाग से प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक संस्थाएं एवं संगठन निर्धारित तिथि के भीतर आवेदन कर सकते है। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।