बिलासपुर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तूरी और मिनीमाता समिति पचपेड़ी के प्रतिनिधि मंडल राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मिला और प्रतिनिधिमंडल के निवेदन पर पचपेड़ी को तहसील दर्जे की घोषणा हो गई। यहां उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तूरी के अध्यक्ष सहित मिनीमाता समिति पचपेड़ी के प्रतिनिधि और अन्य लोग उपस्थित थे। और वहां मौजूद सभी ने पचपेड़ी को तहसील दर्जा देने की घोषणा होने पर सभी ने राजस्व मंत्री का आभार प्रकट किया और उन्हें धन्यवाद दिए।