24 HNBC News
24hnbc फर्जी तरीके से अनुकंपा में नौकरी पाने वाला ओम प्रकाश साहू बर्खास्त
Thursday, 10 Mar 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
 
*फर्जी तरीके से नौकरी पाने वाला कर्मचारी सेवा से बर्खास्त*
बिलासपुर, 11 मार्च 2022/साक्ष्य छुपाकर फर्जी तरीके से स्कूल शिक्षा विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति पाने वाले कर्मचारी ओमप्रकाश साहू की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई साहू तखतपुर विकसखण्ड के ग्राम समडीह निवासी हैं। अनुकम्पा नियुक्ति लेकर कोटा विकासखण्ड के ग्राम तेन्दुआ हाई स्कूल में सहायक वर्ग 3 के पद पर पदस्थ थे। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उनकी नियुक्ति के संबंध में मिली शिकायतों की जांच एवं सुनवाई के बाद आज सेवा समाप्ति के आदेश जारी किये हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में वर्ष 2013 में एकजाई पुनरीक्षित निर्देश जारी किये हैं। जिसके अनुसार दिवंगत विवाहित शासकीय सेवक के परिवार में यदि पूर्व से ही परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में है, तो परिवार के अन्य किसी भी सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति की पात्रता नहीं होगी। उनके द्वारा इस प्रावधान को छिपाकर अनुकम्पा नियुक्ति पाने के लिए आवेदन किया गया था। ग्राम खोरसी निवासी प्रहलाद कुर्रे ने उनकी नियुक्ति को नियम विरूद्ध बताते हुए शिकायत की गई थी।