24hnbc रेंजर ब्लैकमेलिंग प्रकरण आज चार्ज पर
Sunday, 06 Mar 2022 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। करोड़ों के भया दोहन का मामला मुंगेली के जेएमएफसी कोर्ट में चल रहा है। 3 अप्रैल 2021 को एफआईआर नंबर CGB105000794-2021 धारा 384, 386, 34 के तहत परमवीर सिंह, वर्षा सोनी व सरताज के विरुद्ध जंगल विभाग के रेंजर सी आर नेताम ने ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही की दो आरोपी गिरफ्तार हुए तीसरा फरार हो गया इस प्रकरण में मुंगेली कोर्ट में चालान प्रस्तुत किया जा चुका है और आश्चर्यजनक किया है कि 5-6-2021 से यह प्रकरण लगातार चार्ज के लिए चल रहा है और आज तारीख तक चार्ज नहीं लगे हैं बताया जाता है कि फरियादी को जंगल विभाग ने निलंबित कर दिया था और अभी तक डी ई भी नहीं हो पाई है।