24 HNBC News
24hnbc बिलासपुर नाबालिग हत्याकांड की कोई जानकारी नहीं..., सभी इकाइयां हैं भंग...... नीरज पांडे
Monday, 28 Feb 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । एनएसयूआई के पदाधिकारी वसीम खान के ऊपर एक हत्याकांड में शामिल होने के आरोप पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि उसके पास बिलासपुर की घटना का कोई जानकारी नहीं है, मुझे किसी ने अवगत नहीं कराया है उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में एनएसयूआई के सभी इकाई भंग है। एनएसयूआई के सदस्य कभी भी किसी हिंसात्मक गतिविधि में शामिल नहीं रहते ऐसा नीरज पांडे का दावा है उनसे जब बिलासपुर में एनएसयूआई की गैर कानूनी गतिविधियों में बार-बार पदाधिकारियों का नाम आने की बात कही गई तो उन्होंने कहा कि वास्तविक जानकारी लेकर कुछ कह पाऊंगा वैसे फिलहाल पूरे प्रदेश में केवल एनएसयूआई के सदस्य हैं कोई पदाधिकारी नहीं है सभी इकाइयां भंग है ऐसे में वसीम खान को प्रदेश सचिव लिखना ही गलत है।