24 HNBC News
24hnbc ग्राम पंचायत कलमीटार में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन
Wednesday, 23 Feb 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । जनसंपर्क विभाग द्वारा आज विकासखंड कोटा के ग्राम पंचायत कलमीटार में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सूचना शिविर में पहुंचकर ग्रामीणों ने शासकीय योजनाओं की जानकारी ली।
श्री सुनील कुमार मरावी ने कहा कि शासकीय योजनाओं की जानकारी मिलने का अच्छा स्रोत है जनसंपर्क विभाग की यह प्रदर्शनी। उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह पर मिलने से नागरिकों को समझने में आसानी होगी। श्री मनहरण ने कहा कि शासन की योजना के प्रचार-प्रसार के लिए लगाई गई यह प्रदर्शनी सह सूचना शिविर प्रशंसनीय है। इस प्रकार के आयोजनों से लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मिलती है।
  संतोषी निर्मलकर ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में शासकीय योजनाओं के माध्यम से हो रहे विकास कार्यों की तस्वीरें संजोयी गई है जो बहुत अच्छी लगी। मुकेश साहू ने कहा कि प्रचार सामग्री भी बहुत अच्छी है जिनमे सभी विभाग की उपलब्धियों को बताया गया है। श्रीमती प्रमिला निर्मलकर ने कहा कि इन योजनाओ की जानकारी लेकर जरूरतमंद व्यक्ति लाभ भी उठा सकते हैं। सूचना शिविर में शासकीय योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई।
  प्रदर्शनी स्थल पर प्रचार सामग्री जनमन, सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। विदित हो आगामी प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन 25 फरवरी को बिल्हा विकासखंड के ग्राम पंचायत मदनपुर में किया जाएगा।