24hnbc मृतक की मौत हत्या या दुर्घटना.....?
Tuesday, 22 Feb 2022 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बेमेतरा / नवागढ़ । घटना मारो नगर पंचायत से लगा ग्राम दर्री की है यह घटना 8 जनवरी 2022 को मृतक चंदन लाल महिलांगे जो एक शिक्षक थे कि भोपसरा - दर्री के बीच माजदा गाड़ी के कुचलने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतक चंदन लाल महिलांगे की पत्नी श्रीमती बसंती महिलांगे ने पुलिस अधीक्षक बेमेतरा को लिखित में शिकायत की है कि मृतक एवं आरोपी पतिराम साहू के बीच जमीन के संबंध में विवाद होते रहता था और आरोपी चालक के द्वारा मृतक को आए दिन जान से मारने की धमकी दिया करता था घटना के 3 दिन पूर्व मृतक के साथ झगड़ा लड़ाई हुई थी और गाड़ी चढ़ा देने की धमकी दिया था और उक्त घटना घटित हो गई घटना की सूक्ष्मता से जांच करने की गुहार लगाई है मारो चौकी में अपराध पंजीबद्ध कर घटना की जांच की जा रही है।
( समाचार संकलन अनिल बघेल)