24 HNBC News
24hnbc कोल इंडिया की डॉ. दिव्या सिंह बनीं “मिसेज इंडिया वन इन ए मिलियन - 2021
Sunday, 20 Feb 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
कोल इंडिया की डॉ. दिव्या सिंह “मिसेज इंडिया वन इन ए मिलियन - 2021’ चुनी गई हैं। डॉ. सिंह को यह खिताब प्रतियोगिता की गोल्ड कैटिगरी में हासिल हुआ है। डॉ. सिंह मारग्रेटा, असम में नॉर्थ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनईसी) में बतौर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट कार्य कर रही हैं।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर की डॉ. सिंह ने जुलाई 2012 में कोल इंडिया लिमिटेड में बतौर मेडिकल स्पेशलिस्ट अपनी सेवाओं की शुरुआत की थी। डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के असम मेडिकल कॉलेज से ऑप्थेल्मोलॉजी (नेत्र विज्ञान) में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर चुकीं डॉ. सिंह फिलहाल एनईसी के सेंट्रल हॉस्पिटल के नेत्र रोग विभाग में पदस्थ हैं।
“मिसेज इंडिया वन इन ए मिलियन’ एक सौंदर्य प्रतियोगिता है, जो हर वर्ष शादीशुदा महिलाओं के लिए आयोजित की जाती है। यह प्रतियोगिता शादीशुदा महिलाओं को स्वयं की पहचान एवं आत्मविश्वास मजबूत करने का अवसर देती है।