24hnbc सेंट जेवियर द्वारा आयोजित इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट बिलासपुर 2022 का हुआ आज समापन
Friday, 18 Feb 2022 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आज अंतिम दिवस रहा। करोना काल के बाद में बिलासपुर में आयोजित होने वाली बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा की पहली प्रतियोगिता होने के कारण छात्रों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया। आज फाइनल मैच खेला गया। इस प्रतियोगिता का अंतिम दिवस होने के कारण सेंट जेवियर स्कूल के ए.सामंत रॉय (असिस्टेंट डायरेक्टर), मुकेश सराफ(सी. ई. ओ.) , हरिधर (ज्वाइन डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन बिलासपुर जोन), प्राचार्या संतोषी डाक्वा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। मैच का फाइनल होने के कारण छात्रों में काफी उत्साह और उत्सुकता का माहौल देखा गया। बॉयज डबल के फाइनल मैच में (SxHs) से धीरज खत्री और ईशू रॉय प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान(BPS) से अरनव मेनन और लक्ष्य गुप्ता रहे। बॉयज सिंगल मैच में प्रथम स्थान अरनव मेनन(BPS), द्वितीय स्थान पर मानस भट्टाचार्य( DAV), तृतीय स्थान पर धीरज खत्री(SXHS) रहे हैं। गर्ल्स में प्रथम स्थान वंशिका श्रीवास्तव (कृष्णा पब्लिक स्कूल), द्वितीय स्थान पर आहना श्रीवास्तव (आधारशीला विद्या मंदिर) विजयी रही हैं।
सेंट जेवियर सिरगिट्टी की प्राचार्य संतोषी डाक्वा ने सभी प्रतियोगी स्कूलों को धन्यवाद दिया। जिन्होंने अपने छात्रों को इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने की अनुमति और सहमति दी। सेंट जेवियर स्कूल सिरगिट्टी के समस्त स्टाफ के लोगों का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा। यहां मैच की व्यवस्था जिस तरह से रखी गई थी और मैचों का संचालन व्यवस्थित पूर्ण तरीके से किया जा रहा था । वह काफी सराहनीय रहा है। छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ शारीरिक और उनके योग्यता को देखते हुए जिस तरह से पहल किया गया है वह काफी प्रशंसनीय है।
(समाचार - गौतम बोंदरे )