24 HNBC News
24hnbc अटैचमेंट के अंगद न ड़रे उन पर लागू नहीं होगा समाप्ति का आदेश
Thursday, 17 Feb 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। शिक्षा विभाग में खत्म होगा अटैचमेंट का खेल इस लाइन के आगे अदृश्य तारा लगा है आपको भले दिखाई ना दे हमें दे गया तभी हमने संबंधित विभाग के अधिकारियों से 17 तारीख की मीटिंग पर हुए निर्णय की व्याख्या चाही की अटैचमेंट पर गए सभी वापस होंगे ऐसा निर्देश संयुक्त संचालक शिक्षा ने जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया है। उन्होंने बताया कि इस निर्देश की व्याख्या यह है कि शिक्षा कार्य में लगे अटैचमेंट वाले शिक्षक अपने मूल जगह वापस जाएंगे इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि शिक्षा विभाग के अन्य ऐसे कर्मचारी जो अटैचमेंट के रूप में अन्य विभागों में कार्यरत हैं उन पर कोई गाज नहीं गिरने वाली। उदाहरण के तौर पर बिलासपुर तहसील ऑफिस में शिक्षा विभाग के 4 कर्मचारी हैं इस संदर्भ में भी जब शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा से यह जानकारी चाही गई कि कितने कर्मचारी अन्य विभागों में अटैच हैं तब उन्होंने कहा कि हम यह हिसाब क्यों रखें, नहीं रखते जिस ने बुलाया है वह यह हिसाब रखेगा कुल मिलाकर शिक्षा विभाग व्याख्याओं का गुरु है जैसा चाहे वैसी व्याख्या कर दे दिन को रात और रात को दिन, ऑफलाइन को ऑनलाइन ऑनलाइन को ऑफलाइन, एक स्कूल को ऑनलाइन सेस को ऑफलाइन और बाद में एक स्थगन कुल मिलाकर शिक्षा विभाग गोल है और कुल मिलाकर गोला गोला खेल रहा है।