24hnbc ऑनलाइन मोड पर होगी स्कूलों में स्थानीय परीक्षाएं
Wednesday, 16 Feb 2022 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर, । स्कूलों में स्थानीय परीक्षाएं ऑनलाईन मोड में ली जायेंगी। सरकारी एवं निजी सभी प्रकार की स्कूलों में यह निर्देश लागू होगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। केवल माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड की परीक्षाएं ही नियमानुसार ऑफलाईन तरीके से होंगी। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण इस साल भी अधिकांश पढ़ाई ऑनलाईन मोड में होने के कारण पालक एवं विद्यार्थी ऑनलाईन मोड पर ही परीक्षा लिये जाने की मांग कर रहे थे। स्कूल शिक्षा विभाग ने उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के बाद ऑनलाईन तरीके से ही स्थानीय स्तर की सभी परीक्षाएं लिये जाने के निर्देश दे दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस क्रम में स्कूल के सभी प्राचार्यों एवं प्रधान पाठकों को शासन के निर्देशों के अनुरूप ऑनलाईन मोड में परीक्षाएं संचालित करने को कहा है।