24 HNBC News
24hnbc लिंगियाडीह में रेत के अवैध भंडारण पर की गई कार्यवाही
Wednesday, 09 Feb 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
समाचार
बिलासपुर । जिले के लिंगियाडीह क्षेत्र में रेत के अवैध भण्डारण पर खनिज, राजस्व तथा पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई। जांच के दौरान इस क्षेत्र के 15 अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध रेत का भण्डारण पाया गया। मौके पर 7 लोगों को भण्डारित रेत की वैधता प्रमाणित करने के लिए नोटिस भी जारी किया गया। इनमें से 4 लोगों ने कुल 1164 घनमीटर अवैध रेत भण्डारण करना स्वीकार किया। जिसमें से 3 व्यक्तियों के द्वारा भण्डारण नियम प्रावधानों के अंतर्गत 2 लाख 22 हजार रूपए से अधिक की राशि जमा कराई गई। लावारिस हालत में जब्त बचे हुए 1700 घनमीटर भण्डारित रेत को नियमानुसार आवश्यक राशि जमा कराने के बाद निगम एवं अन्य को शासकीय निर्माण कार्य के लिए दे दिया गया। 
 गौरतलब है कि इसके पहले भी खनिज, राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने लिंगियाडीह, राजकिशोर नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में अवैध रेत के भण्डारण पर कार्यवाही की थी। इस भण्डारित रेत को जब्त कर नगर निगम को शासकीय निर्माण कार्य में उपयोग के लिए सौंप दिया गया था। जिला प्रशासन की निर्देशन में संयुक्त टीम द्वारा लगातार रेत के अवैध उत्खनन तथा भण्डारण पर कार्यवाही की जा रही है।