24 HNBC News
गाड के मौत के बाद भी नहीं ली जा रही सजगता लदान रिकॉर्ड के लिए अपने ही कर्मचारियों को मुसीबत में डालता रेलवे
Thursday, 10 Feb 2022 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । रेलवे को लदान में कमाई से इतना प्यार है कि वह अपने ही सर्कुलर की अनदेखी कर अपने रनिंग स्टाफ की जान को खतरे में डालती है। 5 फरवरी 2022 रायगढ़ के समीप ब्रजराजनगर से लगा हुआ एक छोटा सा स्टेशन लजकुरा है। यहीं पर एकदम सुबह लगभग 3:30 बजे लॉन्गवाल की कपलिंग चल रही थी। जानकार बताते हैं कि इसी समय बाजू के ट्रैक से अहमदाबाद 12833 डाउन ट्रेन निकली जिस की स्पीड काफी तेज होती है कपलिंग के दौरान गाड जिन्हें इन दिनों ट्रेन मैनेजर कहा जाता है कि मौत हो गई दुखद हादसे की जांच हो रही है किंतु सवाल उठता है कि रेलवे बोर्ड का वह सर्कुलर जिसमें कपलिंग के दौरान सीएनडब्ल्यू की उपस्थिति आवश्यक बताई गई है का पालन क्यों नहीं हो रहा लोंगवाल के जरिए 58 वैगन की मालगाड़ी को आपस में जोड़कर एक बहुत लंबी 120 वैगन की गाड़ी माल गाड़ी बनाई जाती है और इसी मालगाड़ी से इन दिनों कोयला परिवहन किया जा रहा है। ट्रेन मैनेजर से कपलिंग का काम कराया जाता है इसमें कोई दिक्कत नहीं है। रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारी बी कृष्ण कुमार ने कहा कि हमारी मांग यही है कि लोंगवाल के समय सीएनडब्ल्यू स्टाफ उपस्थित रहे कार्य की दशा अनुकूल हो, पाथवे पर हो, पर्याप्त रोशनी हो और साइड का ट्रैक खाली रखा जाए साथ ही पूर्व निर्धारित स्थान पर ही लोंगवाल की कपलिंग हो, रनिंग स्टाफ इस दुर्घटना से आहत है और स्वयं को असुरक्षित पाता है।