मुंगेली। आज जिला न्यायधीश कांता मार्टिन ने अपने बंगले में साड़ी से लटक कर खुदखुशी कर ली। 55 वर्षीय डेढ़ साल पहले पति की मौत के बाद वो अकेले रहती थी रविवार सुबह उनके बंगले के दरवाजे नही खुलने पर CJM ने पुलिस को सूचना दी, एसपी पहुचे तो देखा वो साड़ी से पँखे में लटकी हुई थी।
करही गांव के इसी बंगले में 10 साल पहले एडीजे अमृता संजय लाल ने भी खुदखुशी की थी। जिला न्यायधीश कांता मार्टिन की खुदखुशी की खबर से सनसनी फ़ैल गई है। बहरहाल ख़ुदकुशी का कारण पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच में जुटी है।