24 HNBC News
24hnbc लता मंगेशकर के सम्मान में केंद्र सरकार ने डाक टिकट जारी करने का लिया फैसला
Tuesday, 08 Feb 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
भारत रत्न लता मंगेशकर के सम्मान में सरकार ने डाक टिकट जारी करने का फैसला लिया इस बारे में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को यह ऐलान किया हैं, इसके लिए कुछ डिजाइन भी प्रपोज किए गए थे, जिसके बाद इस पर काम शुरू हो गया है। लता मंगेशकर का निधन 6 फरवरी को हो गया था। उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ था और वे करीब 28 दिन तक हॉस्पिटल में एडमिट रही थीं। मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण उनकी मौत हो गई थी वे 92 वर्ष की थी।