24 HNBC News
24hnbc स्वर कोकिला लता अब नहीं रही
Saturday, 05 Feb 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । देश के लाखों संगीत प्रेमी पार्श्व गायिका कि जिस आवाज पर फक्र करते थे, वह आज सदा के लिए शांत हो गई । अभी प्राप्त समाचार के अनुसार स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अस्पताल में अंतिम सांसे ली, वे लगभग 1 माह से बीमार थी प्रारंभ में उन्हें कोविड-19 संक्रमण बताया गया था जिससे वह उबर चुकी थी बाद में अन्य कारणों से अस्पताल में भर्ती चल रही थी।