24 HNBC News
24hnbc 2 से 6 पुलिस वाले राजधानी में काला नीला ब्लेजर पहन कर आ सकते हैं नजर
Monday, 31 Jan 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । एक तरफ जिले में हत्या से लेकर सड़क पर साधारण मारपीट, सट्टा, जुआ, कबाड़ के अपराध रोज की बात है दूसरी तरफ तारीख 2 से 6 फरवरी तक बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स अन्य जिलों से केवल राजधानी रायपुर में डटी रहेगी । विशेष शाखा द्वारा जारी आदेश में जो निर्देश दिए गए हैं उनमें एक निर्देश यह भी है कि ड्यूटी पर आने वालों को अपने साथ काले रंग व नीले रंग का ब्लेजर भी लेकर आना है। अब यह बात समझ के बाहर है कि 2 तारीख से 6 तारीख के बीच होटल मेफेयर में पुलिस की यूनिफॉर्म वाली ड्यूटी है या काले और नीले ब्लेजर के साथ सुपर कॉक वाली ड्यूटी टीआई स्तर के 20, सब इंस्पेक्टर लेवल के 26, वर्दीधारी 43 और बड़ी संख्या में अन्य लोगों की ड्यूटी चार्ट प्रेषित की गई है ।