24 HNBC News
24hnbc एसबीआई ने पेश किया टू-व्हीलर वाइकल योजना, जाने सब कुछ
Saturday, 29 Jan 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के खाताधारक हैं और टू-व्हीलर लेने की योजना बना रहे हैं. तो एसबीआई के इस ऑफर पर नजर डालें. दरअसल स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिये खास टू-व्हीलर लोन ऑफर पेश किया है. स्टेट बैंक के मुताबिक ऑफर के तहत ग्राहकों को प्रति दस हजार 251 रुपये तक की ईएमआई पड़ेगी. यानि एक लाख रुपये की बाइक के लिये ग्राहकों को 2510 रुपये प्रति माह की ईएमआई चुकानी पड़ेगी. इसके साथ ही बैंक लोन पर कई और ऑफर भी दे रहा है. अगर आप भी स्टेट बैंक के इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो जानिये इससे जुड़ी सभी अहम बातें.
 इस ऑफर की खासियतें ऑफर के तहत बैंक 20 हजार रुपये से 3 लाख रुपये तक का लोन ऑफर कर रहा है. ये लोन अधिकतम 48 महीने के लिये ऑफर किया जा रहा है. लोन पर ब्याज दरें 9.35 प्रतिशत से शुरू होंगी. बैंक व्हीकल के ऑन रोड प्राइस के अधिकतम 85 प्रतिशत तक कर्ज देगा, जो कि ग्राहक की आय के अनुसार तय होगा. ग्राहक योनो एप के जरिये किसी भी वक्त इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. लोन के लिये ग्राहक को बैंक के ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होगी. शर्ते पूरी करने वाले ग्राहक का लोन तुरंत स्वीकृत होगा और सीधे डीलर के खाते में रकम जारी कर दी जायेगी. बैंक के खास ऑफर के तहत 31 मार्च तक प्रोसेसिंग फीस पर छूट रहेगी.
 जाने कीमत किसे मिलेगी लोन की सुविधा बैंक का ये ऑफर प्री-अप्रूव्ड की कैटेगरी में है. यानि बैंक के साथ ग्राहक के रिलेशनशिप के आधार पर उन्हें ये ऑफर दिया जा रहा है जो कि ग्राहक अपने स्तर से घर बैठे पता कर सकते हैं. स्टेट बैंक के मुताबिक फिलहाल बैंक ने एक खास कैटेगरी के ग्राहकों को इस ऑफर के लिये चुना है. जिन ग्राहकों को ये लोन ऑफर हुआ है वो कुछ आसान कदमों से घर बैठे इस सुविधा का पूरा फायदा उठा सकते हैं. इसके लिये उन्हें योनो एप की मदद लेनी होगी. जिसमें ऑफर की गई रकम से लेकर उसे पाने का बेहद आसान रास्ता दिया गया है और ग्राहक किसी भी वक्त घर बैठे इसका फायदा उठा सकते हैं.
 जानें इस पर क्या कहती है रिपोर्ट कैसे उठायें ऑफर का फायदा बैंक लगातार अपने ग्राहकों को इस ऑफर के बारे में मैसेज या ईमेल के जरिये जानकारी देता है. आप ब्रांच के जरिये भी पता कर सकते हैं कि आपको ये ऑफर मिला है या नहीं. अगर आपको ये प्री-अप्रूव्ड लोन का ऑफर मिला है तो आप योनो एप की मदद से लोन की रकम हासिल कर सकते हैं. इसके लिये सबसे पहले आपको योनो एप पर लॉगिन करना होगा. इसके बाद एप के ऑफर बैनर पर एप्लाई पर क्लिक करना होगा. नये पेज पर आपको अपनी कुछ जानकारियां भरनी होंगी. इसके बाद आपको डीलर और व्हीकल की जानकारी भर के व्हीकल की ऑन रोड कीमत देनी होगी. बैंक द्वारा दी गई जानकारी को पढ़ने के बाद अगर आपको ऑफर समझ मे आए तो नियम और शर्तों पर हामी भरनी होगी. एक बार ये पूरा प्रोसेस हो जाये तो आपको बैंक की तरफ से डील के लिये ओटीपी मिलेगा. जिसे भरने पर आपका लोन स्वीकृत हो जायेगा और रकम डीलर के खाते में जमा कर दी जायेगी.