24 HNBC News
24hnbc सरकारी दफ्तरों में अब होंगे सिर्फ 5 दिन ही काम
Thursday, 27 Jan 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - रायपुर
रायपुर।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद अब सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया 22 फरवरी से सरकारी दफ्तरों में सिर्फ पांच दिन काम होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया हैं सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों के काम के घंटे बढ़ जाएंगे. रोज आधे घंटे की बढ़ोत्तरी होगी शनिवार- रविवार की छुट्टियों को कैल्कुलेट किया जाए तो इस हिसाब से सरकारी महकमा माह में सिर्फ दो घंटे कम काम करेगा पहले माह में कार्यावधि 156 घंटे होता था। अब नई व्यवस्था के हिसाब से 154 घंटे कार्यावधि होगा। आदेश के मुताबिक मंत्रालय, विभागाध्यक्ष कार्यालयों और मैदानी कार्यालयों दोनों के लिए समय दस से साढ़े पांच बजे निर्धारित होगा। यानी सरकारी दफ्तर 7 घंटे खुलेंगे इस कार्यावधि में आधे घंटे का लंच भी शामिल है।