24 HNBC News
24hnbc 347 करोड का तकादा अटल की उखड़ गई सांसे
Wednesday, 26 Jan 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । यूको बैंक ऑफ इंडिया के 1 सरफैसी एक्ट के तहत जारी, नोटिस ने राज्य सरकार के अटल नगर विकास प्राधिकरण योजना की कलई खोल दी है । यूको बैंक को सरकार से 347 करोड़ 79 लाख 62 हजार ₹793 चाहिए 60 दिन के भीतर रकम चुकाने के नोटिस के साथ बैंक ने कायाबांधा के प्लाट क्रमांक 600, 601, 602, 603, 604, 605, 606 और बरोड़ा के प्लाट क्रमांक 2044 की 2.65 हेक्टेयर जमीन की खरीदी बिक्री ना करने की चेतावनी प्रसारित की है । बैंक के इस नोटिस से नौकरशाहों के बीच चर्चा है कि भले ही यह नोटिस सांकेतिक कब्जे का हो किंतु इससे सरकार की आर्थिक साख की कलई खुल गई है। सब जानते हैं कि करोड़ों रुपए फूंक देने के बाद अटल नगर विकास प्राधिकरण की योजनाएं फुश हो गई और अब प्राधिकरण को बैंक से लिए हुए कर्ज की ईएमआई तो छोड़ो ब्याज पटाना भी मुश्किल हो रहा है।