मध्यप्रदेश :- कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने विगत दिवस आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धी संतोषजनक नहीं पाये जाने एवं अनमोल एप में गर्भवती एवं शिशु पंजीयन की इंट्री नगण्य पाई जाने पर मताना बुजुर्ग की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती मनभर गोमे, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माकड़ोन की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती सुषमा तिवारी, उन्हेल की श्रीमती प्रेमवती रायकवार, खाचरौद के मोकड़ी में पदस्थ श्रीमती किरण डोंगरे, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झुटावद में पदस्थ श्रीमती मंजुलता मसीह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के आदेश जारी कर दिये हैं।
कलेक्टर ने इसी तरह पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्री संतोष अहिरवार द्वारा क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत लापरवाही बरतने एवं समय पर कार्य नहीं करने, सिविल हॉस्पिटल नागदा में कार्यरत पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्री रितेश कुमार मीणा को भी तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने का आदेश जारी कर दिया है।