24hnbc पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में माहिर बिलासपुर के टीआई, देखें 26 जनवरी में कौन टीआई होगा सम्मानित
Saturday, 15 Jan 2022 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । बिलासपुर पुलिस के अधिकारियों ने अपराध शास्त्र से ज्यादा पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन पड़ा लगता है तभी तो जिन थानेदारों को गुंडा तत्वों को अंदर करना चाहिए वे थानेदार इन गुंडा तत्वों को मैनेज करते दिखते हैं। लोक प्रशासन यही सिखाता है हम बात कर रहे हैं बिलासपुर जिले के पुलिसिंग की तौर तरीके की कल ही शहर के दो थाना क्षेत्र एक कोटे से और दूसरे के सामान्य दोनों स्थानों पर अद्भुत प्रतिभा लोक प्रशासन ही दिखी कैसे सब गैर कनूनी गतिविधियों में संलिप्त लोग खुश रहें और आम जनता के सामने यही थानेदार शेर बनकर 500,1000, 2000 का चालान काटते नजर आते हैं न देने पर शक्ल देख कर 151 तक करवा देते हैं और यही थानेदार थाना के अंदर बैठे बलात्कारी को सम्मान पूर्वक पर्यटन के लिए जाने देते हैं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कल स्वास्थ्य विभाग और पर्यटन विभाग आपस में भिड़ गए मामला फिर वही जमीनी है जो गुंडा तत्व 1 महीने पहले इसी थाना बिल्डिंग में विधायक बिलासपुर को अपशब्द कह रहा था हटाए गए पदाधिकारी के साथ स्वास्थ्य विभाग के कांग्रेस कार्यकर्ता से भिड़ गया जमकर गाली-गलौज की बौछार हुई और लोक प्रशासन में माहिर पुलिस कर्मचारी सब कुछ शांत करते दिखे इनका बस चले तो दोनों पक्षों के बीच अंत में केक कटाने की रस में भी कर दे आखिर पंडिताई यही कहलाती है । दूसरा थाना क्षेत्र सरकंडा है जहां पर सट्टे के कारोबार में दो पक्ष जमकर लात घुसा चला रहे हैं वह कहते हैं कि हम जानते हैं साहब पड़ोसी जिले में खड़खड़िया तक खिलाते थे यहां तो छूट देनी ही होगी। सट्टा जुआ खड़खड़िया हमारा मौलिक अधिकार है और हम इस पर प्रतिबंध बर्दाश्त नहीं करेंगे इतना ही नहीं वर्चस्व की लड़ाई में हम केवल हम रहेंगे अन्य किसी को नहीं खिलाने देंगे। गौरतलब है कि बिलासपुर के सभी थाना क्षेत्रों में सौहार्दपूर्ण तरीके से सट्टा खिलाया जाता है और खिलाने वाले सब्जी मंडी से लेकर फल मंडी, किराना दुकान, बार, सरकारी दफ्तर, पार्किंग स्टैंड का उपयोग आरक्षण व्यवस्था के साथ करते हैं कुछ सटोरियों ने तो बाकायदा मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल पर स्थापित दिव्यांगों को विशेष प्रशिक्षण दे रखा है । पुलिस को काम काफी हल्का है उन्हें केवल चतुर आरक्षको के द्वारा हफ्ता, पाक्षिक और मंथली वसूली करना है । अब इस बात में कोई संकोच नहीं की 1 वर्ष पूर्व तारबाहर थाना बिल्डिंग के उद्घाटन समारोह में स्थानीय विधायक ने क्षूब्ध होकर पुलिस के कामकाज के रेट लिस्ट जारी की थी लगता है वह बात सत्य है।