24 HNBC News
24hnbc कोहली ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी, किया सोशल मीडिया भावुक पोस्ट
Friday, 14 Jan 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
दिल्ली। विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. शनिवार को विराट कोहली ने ट्विटर पर एक संदेश जारी कर इसका ऐलान किया. विराट कोहली ने अपने संदेश में लिखा कि पिछले सात साल से लगातार कड़ी मेहनत और हर रोज टीम को सही दिशा में पहुंचाने की कोशिश रही. मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और कोई भी कसर नहीं छोड़ी. लेकिन हर सफर का एक अंत होता है, मेरे लिए टेस्ट की कप्तानी को खत्म करने का यही सही वक्त है. विराट कोहली ने अपने संदेश में लिखा है कि इस सफर में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं, लेकिन कोशिश में किसी ने भी कोई भी कसर नहीं छोड़ी है.
मैंने हमेशा अपना 120 फीसदी देने की कोशिश की है, अगर मैं कुछ नहीं कर सकता हूं तो मैं समझता हूं कि मेरे लिए वह चीज़ सही नहीं है. विराट कोहली ने अपने मैसेज में लिखा कि वह इस फैसले को लेकर पूरी तरह से पक्के हैं और वह अपनी टीम से कोई धोखा नहीं कर सकते हैं. विराट कोहली ने अपने इस संदेश में बीसीसीआई का शुक्रिया किया, साथ ही रवि शास्त्री और बाकी सपोर्ट स्टाफ का भी आभार जताया. बता दें कि रिकॉर्ड के हिसाब से देखें तो विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. विराट ने कुल 68 मैचों में भारत के लिए कप्तानी की है, जिनमें से 40 में जीत मिली है और 17 मैच में हार मिली है. विराट की अगुवाई में कुल 11 मैच ड्रॉ रहे हैं.