24 HNBC News
24hnbc 16 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण, कई जिलों के कलेक्टर भी बदले
Thursday, 13 Jan 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - रायपुर
 
रायपुर। राज्य शासन ने 16 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कई जिले के कलेक्टर बदले गए हैं. जारी आदेश के मुताबिक ऋतुराज रघुवंशी को नारायणपुर कलेक्टर, नीलेश क्षीरसागर को महासमुंद कलेक्टर, डोमन सिंह को बलौदाबाजार कलेक्टर, नम्रता गांधी को गरियाबंद कलेक्टर, ऋचा प्रकाश चौधरी को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर, कुलदीप शर्मा को कोरिया कलेक्टर बनाया गया है. वहीं टोपेश्वर वर्मा को सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग, महादेव कावरे को संभाग आयुक्त दुर्ग, श्याम लाल धावड़े को बस्तर संभाग आयुक्त बनाया गया है. इसके साथ ही सुनील कुमार जैन को सचिव स्कूल शिक्षा, अनिल साहू को छग पर्यटन बोर्ड संचालक, धर्मेश कुमार साहू को संचालक भू अभिलेख, अभिजीत सिंह को प्रबंध संचालक स्मार्ट सिटी रायपुर बनाया गया है. वहीं विजय दयाराम को आयुक्त ननि अंबिकापुर, रोक्तिमा यादव को CEO जिपं गरियाबंद, रोहित व्यास को CEO जिपं बस्तर की जिम्मेदारी दी गई है.