रायपुर। छत्तीसगढ़ के किसानों की हित की अनदेखी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहां और उन्होंने यह भी कहा कि बीज और कृषि विकास निगम के संचालक मंडल की बैठक में समितियों विक्रेताओं द्वारा किसानों को प्रदान किए जाने वाले बीज खाद व कृषि यंत्र की गुणवत्ता पर पैनी नजर रखने की अधिकारियों की हिदायत दी। रविंद्र चौबे ने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की गुणवत्ता व कीमत में गड़बड़ी मिली तो संबंधित फर्म को सील कर दी जाएगी वह उसके खिलाफ विधिवत कार्यवाही भी की जाएगी।