24hnbc बड़े भाई के नाम पर छोटा भाई कर रहा एसईसीएल की नौकरी, शिकायत पर उचित कार्यवाही की मांग
Tuesday, 11 Jan 2022 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार - कोरबा
कोरबा/पाली । बड़े भाई को मिले एसईसीएल की नौकरी हथियाने छोटे भाई द्वारा उसे झांसे में लेकर उसके नाम के सभी दस्तावेज के सहारे लगभग 34 वर्षों से बड़े मजे के साथ नौकरी करते आ रहा है। जब इस बात की भनक बड़े भाई को लगी तो उसने इसका विरोध करना चाहा, लेकिन छोटा भाई नौकरी जाने के डर से बड़े को डराते- धमकाते आ रहा है। पीड़ित ने बीते दिनों जिसकी लिखित शिकायत थाने में देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
पाली थानांतर्गत सराईपाली पंचायत के आश्रित ग्राम रंगोले में हीरासिंह कंवर 62 वर्ष निवासरत है, तथा कृषि- मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का भरण- पोषण करते आ रहा है। हीरासिंह की नौकरी 34 वर्ष पूर्व एसईसीएल की रजगामार खदान में लगी। जिस बात की तब जानकारी उसके छोटे भाई जयसिंह को मिली। तब छोटे भाई ने बड़े की नौकरी हथियाने झांसे में लेकर उसके नाम व पहचान के सभी दस्तावेज हथिया लिए और उसी पहचान के आधार पर खुद एसईसीएल की नौकरी करने लगा। जब अपने नाम की नौकरी छोटे भाई द्वारा जालसाझी कर हथियाने की खबर हीरासिंह को लगी तब उसने इसका विरोध किया। लेकिन छोटा भाई उसे अनेक कानूनी दांवपेंच भरी बातों के सहारे डराते- धमकाते चला आ रहा था। वर्तमान में जयसिंह अपने बड़े भाई के नाम पर बगदेवा भूमिगत खदान में कार्यरत है। गत दिनों हीरासिंह ने इसका पुनः पुरजोर विरोध किया तब छोटे भाई द्वारा हर बार की तरह डराते- धमकाते हुए जान से मारने तक की धमकी दे डाली। जिससे क्षुब्ध व भयभीत हिरासिंह बीते 08 जनवरी को पाली थाना पहुँचकर उक्ताशय की लिखित शिकायत दिया है, और शासन- प्रशासन को धोखे में रख व उसे गुमराह करते हुए उसके नाम पर फर्जी ढंग से नौकरी करने वाले के विरुद्ध निष्पक्ष जांच कर उचित कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।