24hnbc महिला एवं यूनियन पदाधिकारी होने का हर धौंस दिखा कर एक ही स्टेशन में 27 वर्षों से पदस्थ प्रशासन बेखबर
Friday, 24 Dec 2021 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। रेलवे विभाग में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जिसमे श्रीमति सरस्वती देवी चंद्रा मुख्य कार्यालय आधीक्षिका सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य पेंड्रारोड़ अपने रेलवे की नियुक्ति सन 1994 से अब तक 27 वर्षों से साँप की तरह कुंडली मार कर बैठी हुई हैं जिनका स्थानांतरण प्रशासन के द्वारा ब्रजराजनगर करने के बाद भी वे अपने पहुच एवं महिला होने का रौब दिखा कर अपने स्थानांतरण आदेश को निरस्त करा चुके हैं जबकि रेलवे की नियमानुसार संवेदनशील पदों पर 4 वर्ष से ज्यादा एक ही जगह पर पदस्थ नही रह सकते ।
प्रशासन को अवगत होना चाहिए कि पेंड्रारोड़ के तीनों कार्यालय चाहे वह ए.डी.एन. ऑफिस,पी.डब्लू. आई ऑफिस एवं आई.ओ. डब्लू. का ऑफिस ये सब संवेदनशील केटेगरी का पोस्ट है जिसमे पति पत्नी हमेशा कांट्रेक्टर बिल और कर्मचारी बिल में शुरू से पदस्थ हैं ये कभी भी असंवेदनशील कैटेगरी पोस्ट पर कार्य नहीं किये हैं और न ही इनका स्थानांतरण अन्यत्र हुआ है।
तो क्या विजलेंस विभाग या प्रशासन की नजर नही पड़ी या नजरअंदाज किया जा रहा है उक्त कर्मचारी यूनियन में पदस्थ हैं इस वजह से प्रशासन इनपे ध्यान नही दे रहा है। या विभाग के उच्चाधिकारियों की मिली भगत है।
15 कर्मचारियों के कार्यालय में लगभग एक लाख का वेतन उस पर अलग से सुपरवाइजर बन कर विभिन्न स्टेशनों में जाकर कर्मचारियों से काम करवा कर यात्रा भत्ता ले रही है।