24hnbc शीतलहर को देखते हुए शालाओं के समय में परिवर्तन, पहली पाली सुबह 9 बजे शुरू होगी
Tuesday, 21 Dec 2021 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । शीतलहर को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के निर्देश पर जिले में संचालित शालाओं के समय में परिवर्तन किया गया है। दो पाली में संचालित होने वाली शालाओं का समय सोमवार से शुक्रवार तक प्रथम पाली में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं दूसरी पाली में संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं का समय दोपहर 12.45 बजे से दोपहर 4.15 बजे तक निर्धारित किया गया है। शनिवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक, दूसरी पाली में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं का समय दोपहर 12.45 बजे से अपरान्ह 4.15 बजे तक होगा।
एक पाली में संचालित होने वाली शालाओं का समय सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12.45 बजे से दोपहर 4.15 बजे तक होगा। शनिवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक शाला संचालित होगी। यह व्यवस्था 31 जनवरी 2022 तक लागू रहेगी।