24hnbc अभी भी ग्राम पंचायत झल्फा अपने मूलभूत सुविधाओं से वंचित
Thursday, 16 Dec 2021 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। बिलासपुर के बिल्हा ब्लॉक का एक गांव झल्फा जो कि आज भी अपने मूलभूत समस्याओं के लिए जूझ रहा है यहां की सबसे बड़ी समस्या पेयजल स्वास्थ्य और स्टेटलाइट की है यहां स्वास्थ्य की सुविधा के लिए अगर आवश्यक पड़े तो चकरभाटा या बिल्हा जाना पड़ता है अगर कोई विकट परिस्थिति आ जाए तो सीधा बिलासपुर । संवाददाता द्वारा गांव के सरपंच पति सेवक साहू से बात की गई उन्होंने गांव के बारे में कहा कि वैसे तो मैं सरपंच प्रतिनिधि हूं और गांव के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं उन्होंने बताया कि गांव की आबादी लगभग 2300 के आसपास है इसमें लगभग 60 प्रतिशत आबादी पुरुषों की है हमारे गांव में 14 वार्ड हैं और इन 14 वार्डों में तीन आंगनबाड़ी हैं गांव में कुल शासकीय तलावो की संख्या 7 है जिससे गांव में कुछ राजस्व आ जाती है हमारे गांव में लगभग 507 शौचालय बनाए गए हैं हमारे सरपंच के कार्यकाल में विकास के नाम पर साहू भवन, पचरी, अतिरिक्त कमरा और 3 सीसी रोड बने हैं। हमारे विधायक और सांसद मद से अब तक किसी प्रकार से कोई सहयोग नहीं मिला है। गांव के विकास के लिए कई काम स्वीकृति के लिए जनपद पंचायत बिल्हा में प्रस्ताव दिया गया है काम की स्वीकृति पर काम किया जाएगा।
(समाचार संकलन - नम्रता सिंह)