24 HNBC News
24hnbc फरार आरोपियों की सूचना देने वाले होंगे पुरस्कृत
Tuesday, 14 Dec 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा घोषणा की गई है कि थाना सिविल लाईन बिलासपुर में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी राघव सिंह ठाकुर, पिता केदार सिंह ठाकुर, उम्र 34 वर्ष निवासी 27 खोली, विकास नगर बिलासपुर थाना सिविल लाईन बिलासपुर की सूचना देने वाले को 5 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का निर्णय अंतिम होगा।   
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर 07752-223330, मो.नं. 9479193001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर बिलासपुर 07752-222191, मो.नं. 94791-93002, नगर पुलिस अधीक्षक, सिविल लाईन मो.नं. 94791-93006, पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर 07752-228504, मो.नं. 94791-93099, थाना प्रभारी सिविल लाईन बिलासपुर, मो.नं. 94791-93019 पर संपर्क किया जा सकता है।