24 HNBC News
24hnbc बारदाने  की कमी विपक्षी  आरोप पर खाद्य मंत्री का तल्ख जवाब किसानो की समस्या पर बोलने का  उन्हें नहीं है अधिकार 
Sunday, 08 Nov 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

अंबिकापुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि प्रदेश में एक दिसंबर से धान खरीदी निर्बाध रूप से आरंभ हो जाएगी। विपक्ष देर से धान खरीदी का बेवजह आरोप लगा रही है। प्रदेश की सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है, इस कारण उनके पेट में दर्द उठने लगा है। किसानों को धान खरीदी से पूर्व खाते में राशि देने की बेवजह विपक्ष के लोग मांग कर रहे हैं।

उन्हें ऐसी मांगें करने का का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि 15 साल से किसानों के लिए इन लोगों ने क्या किया, यह छत्तीसगढ़ के किसान बखूबी जानते हैं। कहा कि धान खरीदी के लिए बारदाने की भी कोई कमी हम होने नहीं देंगे। हमने स्थानीय स्तर से सारी व्यवस्थाएं कर ली है। केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में हमें बारदाना नहीं मिला है।

हमने केंद्रीय जूट कमिश्नर को जून माह में ही बारदाने की उपलब्धता के लिए पत्र लिखा था, लेकिन जूट कमिश्नर ने कोरोना संक्रमण के कारण इस बार बारदाने का उत्पादन पर्याप्त नहीं होने का हवाला दिया। पश्चिम बंगाल ने बारदाना उत्पादन कम होने की जानकारी दी। इसको देखते हुए हमने प्रदेश में धान खरीदी एक दिसंबर से शुरू करने का निर्णय लिया।