24hnbc रेलवे में भी हो रहा है फर्जी मस्टररोल घोटाला
Wednesday, 08 Dec 2021 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc. Com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । बिलासपुर डीआरएम के अंतर्गत रनिंग स्टॉप यात्री सुविधा पर तो रोज समाचार आते हैं किंतु रेलवे को इन समाचारों से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उनकी असली कमाई और घोटाले डीपो, मेंटेनेंस, याड, लदान क्षेत्र में होते हैं । रेलवे में उसी तरह फर्जी मस्टररोल घोटाला हो रहा है जैसा मनरेगा और फॉरेस्ट में होता है। रेलवे में ऐसे दर्जनों कर्मचारी हैं जो साल भर से नौकरी पर नहीं जा रहे हैं और उनका वेतन निकल रहा है 24hnbc ने सत्यता परखने के लिए एक डिपो में डे नाइट तकनीकी गैर तकनीकी कर्मचारियों की अटेंडेंस की जानकारी मांगी मौखिक तौर पर जब पूछा गया था तो संदिग्ध कर्मचारी को नाइट ड्यूटी पर होना बताया था किंतु जब अटेंडेंस लिस्ट निकली तो उस कर्मचारी का नाम ही नहीं मिला। खूसर-फूसर में बताया गया कि ऐसे कुछ मस्टररोल होते हैं जिसके कर्मचारी अन्यत्र ड्यूटी करते हैं जैसे बंगला किंतु बंगला ड्यूटी कानूनन न होने के कारण उनका मस्टर रोल अचानक वेतन बनने के 1 या 2 दिन पूर्व पूरा एक साथ भर दिया जाता है और वेतन आहरण हो जाता है । इस चक्कर में कुछ तकनीकी कर्मचारी बड़ा मजा उड़ा रहे हैं वह नौकरी करने ही नहीं आते किराए का आदमी बांग्ला ड्यूटी करता है और तकनीकी पद का वेतन जो कि 70 हजार से अधिक का होता है बड़े मजे से निकाल लिया जाता है और लाभान्वित कर्मचारी ड्यूटी पर ही नहीं आता वो अपना निजी व्यवसाय आराम से करता है। रेलवे के आला अधिकारियों को इस पूरे वेतन घोटाले का अंदाज है किंतु जब घर में ही ढोल है और पोल भी है तो उसे ढकना ही बेहतर समझते हैं।