24 HNBC News
24hnbc पुराने जूट बारदाने की दर 18 से बढ़ाकर 25 रुपये प्रति नग निर्धारित
Tuesday, 30 Nov 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - रायपुर
रायपुर  । छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों से धान खरीदी हेतु पुराने जूट बारदाने की दर 18 रुपये प्रति नग से बढ़ाकर 25 रुपये प्रति नग निर्धारित कर दी है. बता दें कि आज एक दिसम्बर से खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू हो गई। धान खरीदी के पहले दिन किसानों में धान बिक्री के लिए खासा उत्साह नजर आया। बड़ी संख्या में किसान अपने टोकन के अनुसार उपार्जन केन्द्रों में धान बिक्री करने आए। इस दौरान खरीदी केन्द्रों की व्यवस्था से किसान संतुष्ट और खुश नजर आए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर किसान किसानों-ग्रामीणों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन ने नए धान उपार्जन केंद्रों को शुरू करने के साथ धान खरीदी व्यवस्था के सुचारू एवं पारदर्शी रूप से संचालन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। इन नोडल अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन धान खरीदी तथा अन्य व्यवस्था व समस्याओं से संबंधित स्थितियों की मॉनिटरिंग की जा रही है।