24hnbc बेलटूकरी का सरपंच कोटवार की जमीन पर किया बेजा कब्जा
Thursday, 25 Nov 2021 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत 132 ग्राम पंचायत और हर ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की एक नई कहानी है । उन्ही में से बेलटूकरी ग्राम पंचायत में सरपंच कल्लू ने ही कोटवारी जमीन पर कब्जा कर लिया है इतना ही नहीं इस जमीन पर उसके बाद अवैध धंधे भी संचालित है । उक्त सरपंच जमीन घोटालों का पुराना आरोपी है भदौरा जैसे भूमि घोटाला कांड जिससे छत्तीसगढ़ की राजनीति हिल गई थी उस प्रकरण में भी कल्लू मुख्य आरोपी था। सजायाफ्ता है जमानत पर है और जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत सरपंच है इतना ही नहीं पिछले विधानसभा चुनाव के पूर्व कल्लू की आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए इसके विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही भी शुरू हुई थी किंतु राजनीतिक संरक्षण के कारण फाइल बीच में ही अटक गई परिणाम जमीन घोटालों का मास्टरमाइंड आज बेलटूकरी का सरपंच है परिणाम कोटवार की जमीन पर काबिज है और स्वयं को कानून से ऊपर समझता है।