24 HNBC News
24hnbc chhattisgarh आदर्श गौठान से बदलेगी आजीविका मिशन की तस्वीर
Saturday, 07 Nov 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

बिलासपुर :- जिले में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायत कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के निर्देशन में इस तरह काम कर रही है की गौठान आने वाले कुछ माह में आत्मनिर्भर हो जाएगी। योजना इस तरह है कि गौठान के संचालन समितियां गोबर क्रय करने में जो लागत लगाएगी वह वर्मी कंपोस्ट व अन्य उत्पादों की बिक्री से लागत निकाल ली जाएगी और आजीविका मिशन के हितग्राही लाभ की स्थिति में होंगे । अभी गोबर से बने हुए दिए बिक्री के लिए तैयार हैं और इन्हें नागरिकों के द्वारा पसंद किया जा रहा है। 15 क्विंटल गोबर से 5 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट तैयार होता है । अमेजॉन जैसे साइट पर वर्मी कंपोस्ट की कीमत 80 रुपए से 140 रुपए तक है जबकि आजीविका मिशन व गौठानो में इसकी विक्रय 8 रुपए है लागत और बिक्री के हिसाब से वर्मी कंपोस्ट घाटे का सौदा नहीं है। प्रत्येक जनपद पंचायत से पांच गौठान को आदर्श गौठान बनाया जा रहा है इस तरह 20 गौठान जिले में इस काम के लिए चयनित की गई है गौठानो का सही दिशा में काम फसल चक्र परिवर्तन के लिए जरूरी है।