24 HNBC News
24hnbc कमजोर बीएसएनएल की संपत्ति पर जमीन चोरों की नजर
Sunday, 21 Nov 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। एक समय था जब टेलीफोन दफ्तर को केंद्र का मंत्रालय माना जाता था और आम रस्ता चलता आदमी इस परिसर के भीतर घुसने में भी दो बार सोचता था। पर न खाऊंगा न खाने दूंगा जैसे लोगों ने बीएसएनएल की संपत्ति को बेचना प्रारंभ कर दिया है। खबर है कि देश में केंद्र सरकार बीएसएनएल के 1100 करोड़ की संपत्ति को बेचने निकल पड़ा है इसमें हैदराबाद, चंडीगढ़, भावनगर और कोलकाता की 800 करोड़ की संपत्ति तथा एमपीएनएल मुंबई की 280 करोड़ की संपत्ति बिकने के लिए सूचीबद्ध हो गई है ऐसी खबरों से उत्साहित बिलासपुर के जमीन चोरों ने खसरा नंबर 503 जूना बिलासपुर जहां पर दूरभाष केंद्र स्थापित है की जमीन पर गिद्ध दृष्टि लगा दी है। खबर है कि केंद्र सरकार ने दूरभाष अनुरक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए इस जमीन का अधिग्रहण 1960 में किया था और शहर के 2 मार्गों के बीच में यह बेशकीमती भूमि स्थित है 502 खसरे में गड़बड़ी कर नक्शे में छेड़खानी की जा रही है। वैसे भी इन दिनों लिंक रोड के एक ओर चंद्रिका होटल से लेकर बीएसएनएल तक जमीन चोर तेजी से सक्रिय हैं इस क्षेत्र की व्यावसायिक हैसियत सब जानते हैं और कमजोर की जमीन सब लूटने पर लगे हैं ऐसे में अब बीएसएनएल कमजोर गाय है और लकड़बग्घे सियार उसे नोचने गिरोहबंदी कर रहे हैं।