24 HNBC News
24hnbc इंडिया न्यूजीलैंड को 73 रनों से हरा सीरीज 3-0 से अपने नाम किया
Saturday, 20 Nov 2021 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
टीम इंडिया ने जयपुर और रांची में जबर्दस्त जीत हासिल करने के बाद कोलकाता में भी न्यूजीलैंड को हरा दिया. आखिरी टी20 में भारतीय टीम ने 73 रनों से जीत हासिल की और इसी के साथ उसने न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप कर दिया.
बता दें टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया. इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को उसके घर पर ही 5-0 से रौंदा था. कोलकाता टी20 में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 रन बनाए जवाब में कीवी टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और उसने टी20 सीरीज 0-3 से गंवा दी.