24hnbc न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलिया जीता टी-20 खिताब
Sunday, 14 Nov 2021 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार - दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्डकप 2021…
ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार जीता टी-20 वर्ल्डकप का खिताब, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्डकप 2021 का खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 172 रन बनाए. टीम की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 48 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली. इसके अलावा 35 गेंदों पर 28 रन, डेरिल मिचेल 11 रन, ग्लेन फिलिप्स 18 रन बना सके. इसके अलावा जेम्स नीशम 13 रन और टिम सीफर्ट 8 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट और एडम जाम्पा ने एक विकेट लिया.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. कप्तान एरॉन फिंच पांच रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए. हालांकि, इसके बाद डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने पारी संभाली और दूसरे विकेट के लिए 59 गेंदों पर 92 रन की साझेदारी कर डाली. वार्नर 38 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए. मार्श ने मैक्सवेल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 63 रन की नाबाद साझेदारी की और टीम को चैंपियन बनाया. मार्श 50 गेंदों पर 77 रन और मैक्सवेल 18 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड की ओर से बोल्ट ने दो विकेट लिए.