24 HNBC News
24hnbc  मध्य्प्रदेश में दीपावली के  ठीक बाद शुरू होगी धान खरीदी
Friday, 06 Nov 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

 

 कलेक्टर सतेंद्र सिंह ने गुरुवार को 16 नवंबर से शुरू होने वाली उपार्जन की प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा कि खरीदी केंद्रों में छोटी से छोटी आवश्यकता को भी चिन्हित किया जाए और उसे पूरा किया जाए। इस दौरान यदि किसान को परेशानी हुई तो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। कलेक्टर ने जिले के सभी फसल उर्पाजन केंद्रों की व्यवस्थाओं को पूर्व से सुनिश्चित करने के निर्देश जिला आपूर्ति नियंत्रक व उपायुक्त तथा जिले के सभी खाद्य व सहकारिता निरीक्षको को दिए। उन्होंने कहा कि उर्पाजन व परिवहन में किसी प्रकार की परेशानी न हो व उर्पाजन केंद्रों में रखे खाद्यान की सुरक्षा के लिए अच्छी पन्नी व तिरपाल की व्यवस्था करें। बैठक में कलेक्टर ने सभी उर्पाजन केंद्रों व उनमें लगे कर्मचारियों की सूची अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार को भी उपलब्ध कराई। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर व एसडीएम तथा खाद्य उर्पाजन से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 16 नवंबर धान उर्पाजन के तिथि के पूर्व सभी उर्पाजन केंद्रों का जायजा लें। धान उर्पाजन केंद्रों पर फ्लैक्स लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि फ्लैक्स में संबंधित सभी अधिकारियों के मोबाइल नंबर प्रदर्शित करें। किसानों को सभी मूलभूत सुविधाएं बैठने के लिए छायादार स्थान, कुर्सियां, पीने का पानी, सामुदायिक शौचालय आदि उपलब्ध कराने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण उससे बचने के लिए मास्क का वितरण कराएं व सैनिटाइजर भी रखवाएं।